ओमप्रकाश बजाज की बाल-कविताओं का संग्रह

बाल-कविताओं का संग्रह: ओमप्रकाश बजाज

अखरोट: ओमप्रकाश बजाज

बच्चो बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट,
ये सब ड्राई फ्रूट्स कहलाते हैं।

ये पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्द्धक होते हैं,
बड़े चाव से खाए जाते हैं।

अखरोट से हमारा बहुत पुराना नाता हैं,
यह किंग आफ नट्स भी कहलाता है।

अखरोट की गिरी की आकृति बिलकुल
हमारे मस्तिष्क जैसी ही होती है।

कहते हैं कि अखरोट खाने से
मस्तिष्क की क्षमता में वृद्धि होती है।

ह्रदयरोग का खतरा कम हो हो जाता है,
यह बढ़ती उम्र पर भी रोक लगाता है।

ओमप्रकाश बजाज

आपको ओमप्रकाश बजाज जी की यह कविता “अखरोट” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

बैसाखी: ढांड दी ला के चादर

ढांड दी ला के चादर: बैसाखी का लोकप्रिय गीत

ढांड दी ला के चादर: बैसाखी का लोकप्रिय गीत – देश भर में 13 अप्रैल …