Hindi Wisdom Poem About Youth Power युवा शक्ति

Hindi Wisdom Poem About Youth Power युवा शक्ति

युगों -युगों से युवा शक्ति ने
दी पहचान,
हम सबको दिया आगे बढ़ने
का ज्ञान।

अंतरिक्ष से, जाना हैं आगे हमें,
अपनी शक्ति अजमाना है हमें।
कोई बलिदानी, कोई गुरु
कोई बना वैज्ञानिक, खिलाडी यहां।

इसी युवा सकती ने बनाई इक अलग पहचान।
जो थी राह अँधेरी, दी उसे रोशनी की ढेरी।
सबसे पहले हम नमन करेंगे
अपने जग के वीरो को,
रानी लक्ष्मीबाई, भगतसिंह ने युवा सकती से ही,
धूल चटाई अंग्रेजो को।

स्वामी विवेकानंद, सरोजनी नायडू
ने किया अधिकार हृदय पर।
अपने शब्द-कौशल से हुए महान, गायक -संगीतकार,
लता जी, ए. अर. रहमान,
जिन्होंने विश्व मैं बाध्य देश का नाम।

नहीं थमी ये युवा शक्ति यहीं और आगे चलो हम चलते है
सचिन तेंदुलकर, धनराज पिलाई
सरीखे हुए खिलाडी महान।
युगों -युगों से युवा सकती ने
मनवाई अपनी जीत है।

इस शक्ति का कर सदुपयोग
आगे बढ़ो जगत की यही रीत है।
ये दिखलाया हमने आपकी शक्ति का मान।
आओ, अब देखे आज के
युवा कैसे कर रहे है इस शक्ति का अपमान,
लूटमार, हत्या, चोरी से
इस सकती का तुम न करना अपमान,
मानव -सम्मान व् दया-धर्म से
सदा बढाओ युवा सकती का मान।
तभी होगा हमें युवा शक्ति पर अभिमान।

~ सुजाता भटाचार्य (हिंदी अध्यपिका) St. Gregorios School, Gregorios Nagar, Sector 11, Dwarka, New Delhi

आपको सुजाता भटाचार्य जी की यह कविता “युवा शक्ति” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

Danavulapadu Jain Temple, Kadapa District, Andhra Pradesh, India

Danavulapadu Jain Temple, Kadapa District, Andhra Pradesh, India

Danavulapadu Jain Temple is an ancient Jain center located in Danavulapadu village, within the Jammalamadugu …