मुस्कान: मुस्कुराहट पर राम प्रसाद शर्मा की हिन्दी बाल-कविता

मुस्कान: मुस्कुराहट पर राम प्रसाद शर्मा की हिन्दी बाल-कविता

मुस्कान / मुस्कुराता हुआ चेहरा हमारे व्यक्तित्व में बहुत से बदलाव ला सकता हैं सबसे पहले तो अपनापन जब भी आप किसी और को या वो आपको मुस्कुराहट के साथ देखे तो या यूं कहें कि मुस्कान के साथ हम किसी से बिना कुछ कहे उससे बहुत कुछ कह जाते है l

एक हंसता हुआ चेहरा व्यक्ति के खुले जीवन, अनुशासन, उसकी खुशनुमा जिंदगी, उसका मधुर व्यवहार, व्यक्ति का मित्रीत्व जीवन, समायोजन की शक्ति, शालीनता, अपनापन और रिश्ते की गहराई आदि विशेषताओं को दर्शाता है।

मुस्कुराना ही अपने आप में एक कला है, जो प्रत्येक व्यक्ति के पास नहीं होती और हमेशा मुस्कुराना भी बड़ा कठिन कार्य है, जो हर किसी द्वारा संभव भी नहीं है।

क्योंकि व्यक्ति के जीवन में अनेक प्रकार की परिस्थितियां होती है, उन परिस्थितियों के अनुसार सुख और दुख में स्वयं का समायोजन करते हुए खुद के चेहरे पर एक मुस्कुराहट रखना अपने आप में मुश्किल कार्य है।

  • मुस्कुरा कर व्यक्ति दुश्मन को भी मित्र बना सकता है।
  • मुस्कुरा कर व्यक्ति कैसे भी कठिन कार्य को बहुत सरल तरीके से पूर्ण कर सकता है।
  • मुस्कुरा कर व्यक्ति कैसे भी कठोर व्यक्ति को सरल बना सकता है।
  • मुस्कुरा कर व्यक्ति टूटे हुए रिश्तो को जोड़ सकता है ।
  • मुस्कुराहट के द्वारा व्यक्ति अपना मित्र परिवार बहुत बड़ा कर सकता है।
  • मुस्कुराहट के द्वारा व्यक्ति अपनी एक अलग पहचान बना सकता है।

तो मैं कहना चाहूंगा यह मुस्कुराहट एक ऐसी खूबी है, जिसके द्वारा व्यक्ति अपने जीवन में अनेकों अनेक बदलाव ला सकता है।

मुस्कान: राम प्रसाद शर्मा

रौनक चेहरे की बढ़ाती,
मंद हंसी मुस्कान कहाती।

भाव खुशी का इससे आता,
सुख- भाव व्यक्त कर जाता,
कई रोग हैं इससे मिटते,
कई कष्ट हैं इससे पिटते,
सुंदरता खुशी की प्रतीक,
कहें सियाने बिल्कुल ठीक।

सकारात्मक भावों वाली,
मुस्कान होती बड़ी निराली।

चेहरे पर चमक लाती,
प्रभाव अपना यह दिखाती।

करुणा का देती संकेत,
फूले-फले यह सबके हेत।

अंतर्मन कौ बात बताती,
दर्द कई मुस्कान छिपाती।

हंसती यह तो धीरे-धीरे,
झरते इससे मोती-होरे।

‘प्रसाद’ जीवन चिता हरो,
होठों पर तुम मुस्कान भरो।

~ राम प्रसाद शर्मा ‘प्रसाद’

Check Also

साप्ताहिक राशिफल

साप्ताहिक राशिफल मई 2024: ऐस्ट्रॉलजर चिराग दारूवाला

साप्ताहिक राशिफल 29 अप्रैल – 05 मई, 2024 साप्ताहिक राशिफल अप्रैल 2024: राशियाँ राशिचक्र के …