अंग से अंग लगाना सजन - डर

अंग से अंग लगाना: गीतकार आनंद बख्शी का होली स्पेशल फिल्मी गीत

अंग से अंग लगाना: डर: ए वायलेंट लव स्टोरी 1993 की भारतीय हिंदी भाषा की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण यश चोपड़ा ने अपने बैनर यश राज फिल्म्स के तहत किया है। फिल्म में सनी देओल, जूही चावला, शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं, अन्नू कपूर, तन्वी आजमी और अनुपम खेर सहायक भूमिकाओं में हैं, और दलीप ताहिल एक विशेष भूमिका में हैं। फिल्म में, राहुल (खान) किरण (चावला) के प्रति आसक्त है और लगातार उसका पीछा करता है। हालाँकि, जब उसकी सगाई एक नौसेना अधिकारी सुनील (देओल) से हो जाती है, तो राहुल पागल हो जाता है और वह किरण पर जबरदस्ती अपना दावा करने का फैसला करता है।

डर को क्रिसमस सप्ताहांत के अवसर पर 24 दिसंबर 1993 को रिलीज़ किया गया था, और यह एक बड़ी व्यावसायिक सफलता थी। भारत में साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म और विदेशी बाजारों में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म, इस फिल्म को बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया था। रिलीज़ होने पर इसे आलोचनात्मक प्रशंसा मिली, जिसमें निर्देशन, पटकथा, साउंडट्रैक, छायांकन, वेशभूषा और कलाकारों के प्रदर्शन की प्रशंसा की गई, विशेष रूप से खान के प्रदर्शन की प्रशंसा की गई। फिल्म के हीरो से ज्यादा उनके एंटी हीरो किरदार को प्यार मिलता है।

अंग से अंग लगाना: आनंद बख्शी

अरे जो जी में आए, तुम आज कर लो
चाहो जिसे इन बाँहो में भर लो

अंग से अंग लगाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना
गालों से ये गाल लगा के, नैनों से ये नैन मिला के
होली आज मनाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना
अंग से अंग लगाना…

ऊपर ऊपर रंग लगय्यो, ना करिओ कुछ नीचे
मोसे कुछ ना बोल, खड़ी रे चुप से अँखियाँ मीचे
बच के पड़ोसन जाने ना पाए
जाये तो वापस आने ना पाए
जुलमी ने ऐसे बाजू मरोड़ा
कजरा ना गजरा, कुछ भी ना छोड़ा
रपट लिखा दो थाने में
हम भर देंगे जुर्माना
अंग से अंग लगाना…
रंग बरसे…

कैसी खींचा तानी, भीगी चुनरी, भीगी चोली
होली का है नाम, अरे ये तो है आँख मिचोली
आज बना हर लड़का कान्हां, आज बनी हर लड़की राधा
तू राधा मैं कान्हां, ना ना ना ना (क्या)
बिजली और बादल, तुम दोनों हो पागल
है खूब ये जोड़ी, बस देर है थोड़ी
तुम जीवन साथी, हम सब बाराती
रंगों की डोली, ले आई होली
भर लो पिचकारी, कर लो तैयारी
एक निशाना बांध के तुम, नैनों के तीर चलाना
अंग से अंग लगाना…

भीगे भीगे तेरे तन से, जैसे शोले लपक रहे हैं
अपना रस्ता देखे मुसाफिर, तेरे नैनों भटक रहे हैं
मैं भूला रास्ता, रस्ते पे आजा
मैं थाम लूं बैय्याँ, मत छेड़ो सैय्याँ
तुम दिल मत तोड़ो, तुम आँचल छोड़ो
तुम काहे रूठी, मेरी चूड़ी टूटी
दिल मेरा टूटा, चल हट जा झूठा
तू नाच मैं गाऊं, तू बैठ मैं जाऊं
मुश्किल है जाना, तू है दीवाना
मुझे अंग लगा ले, बस रंग लगा ले
नीला के पीला, नीला न पीला
क्या लाल गुलाबी, तु बोल ओ भाभी
चुटकी भर सिन्दूर मंगाकर, इसकी मांग सजाना
अंग से अंग लगाना…

आनंद बख्शी

Movie/Album: डर (1993)
Starring: शाहरुख़ खान, जूही चावला, सन्नी देओल, अनुपम खेर, तन्वी आज़मी
Music By: शिव-हरी (शिव कुमार शर्मा, हरिप्रसाद चौरसिया)
Lyrics By: आनंद बख्शी
Singer: अलका याग्निक, विनोद राठोड़, सुदेश भोंसले

Darr has won several accolades, including the National Film Award for Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment. The film received 10 nominations at the 39th Filmfare Awards, including Best Film, Best Director for Yash Chopra, Best Actor for Sunny Deol, Best Actress for Juhi Chawla, and Best Villain for Shahrukh Khan, and won 2 awards, including Best Comedian for Anupam Kher. For Juhi Chawla, this was her fourth consecutive box office hit of the year solidifying her career as a leading lady in the 1990s. Khan’s portrayal of obsessive lover was applauded by critics.

Check Also

मेरे देश की धरती सोना उगले - गुलशन बावरा

मेरे देश की धरती सोना उगले: गुलशन बावरा का देश प्रेम फ़िल्मी गीत

मेरे देश की धरती सोना उगले: गुलशन छह वर्ष की उम्र में कविता लिखने लगे थे। …