Prabhudayal Shrivastav

बाल-कविताओं का संग्रह: प्रभुदयाल श्रीवास्तव

बचालो जंगल तरु उद्यान: प्रभुदयाल श्रीवास्तव

चलाना एक सफल अभियान,
बचा लेना पेड़ों के प्राण।

दिनों दिन कटते जाते पेड़ ,
सूखती जाती हरियाली।
नदी वर्षा में भरती है,
शीत में हो जाती खाली।

Save Trees

पेड़ कट जाते रातों रात,
खबर होती न कानों कान।

धूप में छाया देते हैं,
मुसाफिर ठंडक पा जाते।
गगन में उड़ते जो पंछी,
आसरा पाकर टिक जाते।

पेड़ होते मन्दिर के देव,
पेड़ हैं गीता और कुरान।

पेड़ देते हैं मीठे फल,
काम पत्ते भी आते हैं।
दवाएं हैं इनमें भरपूर ,
हमारे प्राण बचाते हैं।

बढ़ा जो हाथ बचाले पेड़,
वही होगा सच्चा इंसान।

भरा जो प्राण तत्व इसमें,
हमें वह जीवन देता है।
हमारी निसृत विष वायु,
पेड़ भीतर भर लेता है।

बचाना है यदि अपनी जान,
बचालो जंगल तरु उद्यान।

धरा पर हरे भरे झुरमुट,
ह्रदय को प्यारे लगते हैं।
थकावट हो जाती है दूर,
व्यथा चिंता को हरते हैं।

इन्हें पालो बच्चों जैसा,
तुम्हारी ही तो ये संतान।

~ प्रभुदयाल श्रीवास्तव

आपको “प्रभुदयाल श्रीवास्तव” जी की यह कविता “बचालो जंगल तरु उद्यान” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

Ramayana 2 – Quiz for Ram Navami

Ramayana 2: Ram Navami Quiz For Students

Ramayana 2: Ram Navami Quiz For Students – Everyone knows about Lord Rama and the epic …