Prabhudayal Shrivastav

बाल-कविताओं का संग्रह: प्रभुदयाल श्रीवास्तव

“अ” अनार का पाठ: प्रभुदयाल श्रीवास्तव

“अ” अनार का पाठ सीखले,
प्यारी चिड़िया रानी।
कविता लिखने ग़ज़लें कहना,
सीख अरी महारानी।

पढ़ने लिखने से सीखेगी,
तू भी दुनियाँ दारी।
अनपढ़ है री अरी चिरैया,
फिरती मारी- मारी।

बोली चिड़िया अरे अनाड़ी,
मैं बचपन से शायर।
सुना नहीं क्या! चूँ-चूँ चीं-चीं,
चों-चों का मेरा स्वर।

जब हम सब कोरस में गाते।
सुन्दर मीठे गाने।
पेड़ों के पत्ते लग जाते,
ताली मधुर बजाने।

पाठ तुम्हें पुस्तक वाले ही,
बच्चो सदा सुहाते।
अरे! मुझे तो गणित गगन से,
धरती तक के आते।

~ प्रभुदयाल श्रीवास्तव

आपको “प्रभुदयाल श्रीवास्तव” जी की यह कविता ““अ” अनार का पाठ” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

World Veterinary Day: Celebration, Theme

World Veterinary Day: History, Celebration, Theme, FAQs

The World Veterinary Day is commemmorated to honour the veterinary profession every year on the …