ओमप्रकाश बजाज की बाल-कविताओं का संग्रह

बाल-कविताओं का संग्रह: ओमप्रकाश बजाज (भाग 2)

बुरी बात: ओमप्रकाश बजाज

बुरी बात है झूठ बोलना,
बहाने बनाना, गलती छुपाना।

देर से उठना, नहीं नहाना,
हठ करके अपनी बात मनवाना।

होमवर्क करने में आलस करना,
खेल-कूद में अधिक समय गंवाना।

बड़ों को समुचित आदर न देना,
लड़ना-झगड़ना और गाली देना।

लाट साहिब बन घूमते रहना,
घर के कामों में न हाथ बंटाना।

स्कूल में, पड़ोस में, अपने घर में,
सामान्य शिष्टाचार न दिखाना।

~ ओमप्रकाश बजाज

Check Also

Hanuman - The Powerful

Hanuman: The Powerful – Poetry On Monkey God

Hanuman: The Powerful You are the monkey god, the real superman Son of Vayu Deva …