माँ तुझे सलाम - वन्दे मातरम्: महबूब ख़ान

माँ तुझे सलाम – वन्दे मातरम्: महबूब ख़ान

ओ ओ…
वन्दे मातरम् x 8

यहाँ वहां सारा जहाँ देख लिया है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है
अस्सी नहीं
सौ दिन दुनिया घूमा है
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं

मैं गया जहाँ भी
बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तड़पाती रुलाती
सबसे प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा प्यार ही

माँ तुझे सलाम x 2
ओ माँ तुझे सलाम

वन्दे मातरम् x 6
वन्दे मातरम् x 2

तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ
अपनी बाहें खोल दे
ज़ोर से मुझको गले लगा ले
मुझको फिर वो प्यार दे

ओ ओ ओ…

तू ही जिंदगी है
तू ही मेरी मोहब्बत है
तेरे ही पैरों में जन्नत है
तू ही दिल, तू जां, अम्मा…

माँ तुझे सलाम x 2

ओ माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम

वन्दे मातरम् x 8
वन्दे मातरम् x 10

महबूब ख़ान

Album: Vande Mataram (1997)
Music: A. R. Rahman
Singer: A. R. Rahman
Lyrics: Mehboob Khan

A. R. Rahman’s debut Indian Pop single was released on the Golden Jubilee anniversary of India‘s independence and has been instrumental in instilling a sense of patriotic pride and national unity amongst the people of India. Shot across India and with A.R. Rahman’s distinctive vocals, this track is one of India’s most popular songs of all time.

Rahman said: “I dedicate this album to the future generations of India. I wish that this album inspires them to grow up with wealth of human values and ethics that this country is made of”.

Check Also

सुबह सुबह ले शिव का नाम: महाशिवरात्रि भजन

महाशिवरात्रि फिल्म भजन: सुबह सुबह ले शिव का नाम – कर ले बन्दे यह काम

महाशिवरात्रि फिल्म भजन: शिव महिमा फिल्म से सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले …