न होते तुम, तो क्या होता – सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा

न होते तुम, तो क्या होता…

न होता कहीं सावन, न होता कहीं उपवन,
न होता कहीं समर्पण, न होता कहीं आलिंगन।

Na Hote Tum To Kya Hotaन होती कहीं रुठन, न होती कहीं अड़चन,
न होती कहीं अनबन, न होती कहीं मनावन।

न खिलते कहीं फूल, न होते कहीं शूल,
न होती कहीं अमराई, न मन लेता अंगड़ाई।

न बदरा बनते बौझार, न झरना देता फुहार,
न कोहरा बनता धुंध, न प्रेमी लिपटते निर्दवन्द।

न सपर्श होता कोमल, न जलधार होती निर्मल,
न नृत्य करता मयूर, न कोयल गाती भरपूर।

न होती कोई आस्था, न मानता कोई प्रेम की व्यथा,
न बजती कोई बाँसुरी, छा जाती शक्तियाँ आसुरी।

न प्रकृति करती श्रँगार, न फूट पड़ते उद्गार,
न माझी सुनाता मल्हार, न बृह्म होता निराकार।

∼ सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा

About Surinder Kumar Arora

हरियाणा स्थित जगाधरी में जन्मे सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा 32 वर्ष तक दिल्ली में जीव-विज्ञान के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत रहने के उपरांत सेवानिवृत हुए हैं तथा वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लघुकथा, कहानी, बाल - साहित्य, कविता व सामयिक विषयों पर लेखन में संलग्न हैं। आपकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, यथा “आज़ादी”, “विष-कन्या”, “तीसरा पैग” (सभी लघुकथा संग्रह), “बन्धन-मुक्त तथा अन्य कहानियाँ” (कहानी संग्रह), “मेरे देश की बात” (कविता संग्रह), “बर्थ-डे, नन्हे चाचा का” (बाल-कथा संग्रह) आदि। इसके अतिरिक्त कई पत्र-पत्रिकाओं में भी आपकी रचनाएं निरंतर प्रकाशित होती रही हैं तथा आपने कुछ पुस्तकों का सम्पादन भी किया है। साहित्य-अकादमी (दिल्ली) सहित कई संस्थाओं द्वारा आपकी कई रचनाओं को पुरुस्कृत भी किया गया है। डी - 184 , श्याम पार्क एक्स्टेनशन, साहिबाबाद - 201005 ( ऊ . प्र.) मो.न. 09911127277 (arorask1951@yahoo.com)

Check Also

Danavulapadu Jain Temple, Kadapa District, Andhra Pradesh, India

Danavulapadu Jain Temple, Kadapa District, Andhra Pradesh, India

Danavulapadu Jain Temple is an ancient Jain center located in Danavulapadu village, within the Jammalamadugu …