घर में सौभाग्य को न्यौता दें

घर में सौभाग्य को न्यौता दें

  • घर के मुख्यद्वार पर बाहर की ओर फूलों का गुलदस्ता या छोटी घण्टियां लगानी चाहिए।
  • अपनी धार्मिक आस्था के अनुसार मुख्य द्वार के बाहर मांगलिक प्रतीकों को भी प्रदर्शित करना चाहिए जैसे स्वस्तिक, ऊँ, त्रिशूल इत्यादि। इन मांगलिक प्रतीकों के प्रयोग से सौभाग्य, समृद्धि मे वृद्धि होती है। इस तरह घर में सौभाग्य को न्यौता देना होता है।
  • मुख्यद्वार पर व उसके आस-पास समुचित सफाई होनी चाहिए ताकि सकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश करने में किसी प्रकार की रुकावट पैदा न हो। घर का अनावश्यक बेकार कबाड़ रखने से नकारात्मक उर्जा बढ़ती है, जिससे समृद्धि को नुकसान पहुंचता है।
  • भवन के मुख्य द्वार के सामने किसी भी प्रकार का वेध जैसे खम्बा, पेड़, खुली नाली इत्यादि होना अशुभ होता है। इस प्रकार का दोष अन्य कष्टों के अलावा आर्थिक कष्ट का कारण बनता है।
  • बाउण्ड्रीवाल एवं भवन का उत्तर पूर्व (ईशान कोण) दबा, कटा, गोल होना काफी अशुभ होता है इस दोष के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। ऐसा कोई भी दोष हो तो उसे शीघ्र ही दूर करवाना चाहिए। इसके विपरीत ईशान कोण का बड़ा होना अत्यन्त शुभ होता है।

~ वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा

Check Also

सास-बहू मंदिर नागदा, उदयपुर, राजस्थान: सहस्रबाहु मंदिर

सास-बहू मंदिर नागदा, उदयपुर, राजस्थान: सहस्रबाहु मंदिर

सास-बहू मंदिर नागदा: राजस्थान में उदयपुर (Udaipur, Rajasthan) के पास स्थित नागदा (Nagda) में एक …