वास्तु और आपका बैडरूम

वास्तु और आपका बैडरूम

अक्सर पति-पत्नी के बीच न चाहते हुए भी मामूली बात को लेकर तनाव हो जाता है। जो बातें हंसी-मजाक में टाली जा सकती हैं वह भी विवाद का रूप ले लेती है। इस लड़ाई-झगड़े में वास्तु महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

वास्तु की चाबी से खोलें बेडरूम में रोमांस और प्रेम का दरवाजा

  • बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए। सुबह सवेरे सूर्य की किरणें बेडरूम में अपनी रोशनी बिखेरे तो यह आध्यात्मिक और स्वास्थ्य के प्रति बेहतर रहता है।
  • मुख्यद्वार की ओर पैर करके न सोएं।
  • सुखी दांपत्य जीवन के लिए शयनकक्ष में दो गमले रखें।
  • धन की कमी को दूर करने के लिए चावल के कुछ दानें किसी बर्तन अथवा सजावटी शो पीस में डालकर बेडरूम में रखें।
  • दंपत्ति में लड़ाई-झगड़ा रहता हो तो सिरेमिक पॉट में लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं।
  • बेडरूम को खूब सजा संवार कर रखें, वहां गंदगी न फैलाएं रखें। इससे माहौल खुशनुमा बना रहता है।
  • प्यार की डोर को मजबूत करने के लिए सिरेमिक की बनी विंड चाइम्स लगाएं।
  • बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल खिड़की अथवा बैड के सामने न रखें।
  • बैड के अतिरिक्त अन्य फर्नीचर धनुषाकार, अर्धचन्द्राकार या वृत्ताकार न लें, इससे घर में अनचाहे रोग उत्पन्न होते हैं। पारिवारिक सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आती रहती हैं।
  • बेडरूम में वो चित्र लगाएं जिससे मन को खुशी मिले बजाय की युद्ध, लड़ाई, डूबते सूर्य, मृत व्यक्ति या पशुपक्षियों के चित्र। इन चित्रों से नेगेटिवटी बढ़ती हैं।
  • बेडरूम का पेंट हल्के रंग का होना चाहिए। एक ही रंग का पेंट सारे बेडरूम में होना चाहिए।

Check Also

National Creators Award: Categories, Winners and Recognition

National Creators Award: Categories, Winners and Recognition

National Creators Award (NCA): Creators Awards 2024 took place on 08th March 2024, Prime minister …