मुझे अभिमान हो - दिवांशु गोयल ‘स्पर्श’

मुझे अभिमान हो – दिवांशु गोयल ‘स्पर्श’

आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो,
मस्जिद में भजन, मंदिरों में अज़ान हो,

खून का रंग फिर एक जैसा हो,
तुम मनाओ दिवाली, मैं कहूं रमजान हो,

तेरे घर भगवान की पूजा हो,
मेरे घर भी रखी एक कुरान हो,

तुम सुनाओ छन्द ‘निराला’ के,
यहाँ ‘ग़ालिब’ से मेरी पहचान हो,

हिंदी की कलम तुम्हारी हो,
यहाँ उर्दू मेरी जुबान हो,

बस एक बात तुझमे मुझमे,
वतन की खातिर यहाँ समान हो,

मैं तिरंगे को बलिदान दूँ,
तुम तिरंगे पे कुर्बान हो।

∼ दिवांशु गोयल ‘स्पर्श’

About Divanshu Goyal Sparsh

Works at GS Engineering. Attends Malaviya National Institute of Technology, Jaipur. Lives in Jaipur.

Check Also

BINU DANCE OF BAHAG BIHU

Bohag Bihu Festival Information: Assam Festival Rongali Bihu

Bohag Bihu Festival Information: The Rongali Bihu is the most important among all the three …