मैंने माँ को देखा है – आनंद बक्षी Mother’s Day Hindi Film Song

मैंने माँ को देखा है: आनंद बक्षी का मातृ दिवस स्पेशल फ़िल्मी गीत

Mastana is a 1970 Bollywood comedy film directed by Adurthi Subba Rao. The film stars Mehmood and Vinod Khanna. The film premiered on 16 October 1970 in Bombay. The film is remake of the Telugu film Sattekalapu Satteya (1969), directed by K. Balachander, starring Chalam and was remade in Kannada Language in 1980 as Manku Thimma by Dwarakish.

मैंने माँ को देखा है, देखा है माँ को देखा है
माँ का प्यार नहीं देखा

मैंने माँ को देखा है, माँ का प्यार नहीं देखा
मैंने फूल तो देखे हैं, देखे हैं फूल तो देखे हैं
फूलों का हार नहीं देखा

मैंने माँ को देखा है, माँ का प्यार नहीं देखा…

वैसे घर में माँ की तस्वीर है -२
लेकिन मेरी कब ऐसी तक़दीर है
कभी जो घबराऊँ, गले से लग जाऊं
अगर ना नींद आये, लो लोरी वो गाये
मेरा मन जिसका प्यासा है, प्यासा है जिसका प्यासा है
वो लाड दुलार नहीं देखा

मैंने माँ को देखा है, माँ का प्यार नहीं देखा…

वैसे तो मेरी माँ का दिल कोई सख्त नहीं -२
पर उसके पास जरा भी वक़्त नहीं
है उसका नाम बड़ा, है उसको काम बड़ा
वो देवी ममता की, है लीडर जनता की
माँ के फोटो के बिना, बिना जी फोटो के बिना
कोई अखबार नहीं देखा

मैंने माँ को देखा है, माँ का प्यार नहीं देखा…

प्यारी प्यारी है वो भोली ऐसी है -२
पन आया से पूछा की बेबी कैसी है
मेरी माँ सच्ची है, बड़ी ही अच्छी है
यह उसका दोष नहीं, उसे कुछ होश नहीं
मैंने दुनिया देखी है, देखी है दुनिया देखी है
घर संसार नहीं देखा

मैंने माँ को देखा है, माँ का प्यार नहीं देखा
मैंने फूल तो देखे हैं, देखे हैं फूल तो देखे हैं
फूलों का हार नहीं देखा

आनंद बक्षी

चित्रपट : मस्ताना (१९७०)
निर्देशक : ए. सुब्बा राव
गीतकार : आनंद बक्षी
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक : मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर
सितारे : रहमान, विनोद खन्ना, मेहमूद, पद्मिनी, भारती

Check Also

Easter Holiday: Kids Poetry on Easter

Easter Holiday: Kids Poetry on Resurrection of Jesus Christ

Easter Holiday: Easter is a Christian holiday that celebrates the belief in the resurrection of …