चंदा रे चंदा रे, कभी तो ज़मीं पर आ - जावेद अख्तर

चंदा रे चंदा रे, कभी तो ज़मीं पर आ – जावेद अख्तर

ह: चंदा रे चंदा रे
कभी तो ज़मीं पर आ
बैठेंगे, बातें करेंगे
तुझको आते इधर
लाज आये अगर
ओढ़ के आजा, तू बादल घने

Sapnay Movie Posterगुलशन, गुलशन, वादी वादी, बहती है रेशम जैसी हवा
जंगल जंगल, पर्वत, पर्वत, हैं नींद में सब इक मेरे सिवा
चंदा, चंदा
आजा सपनों की नीली नदिया में नहायें
आजा ये तारे चुनके हम, घर बनाएं
इन धुँधली धुँधली राहों में, आ दोनों ही खो जाएं

सा: चंदा रे, चंदा रे
कभी तो ज़मीं पर आ
बैठेंगे बातें करेंगे
तुझको आते इधर
लाज आये अगर
ओढ़ के आजा तू बादल घने

चंदा से पूछेंगे हम, सारे सवाल निराले
झरने क्यों गाते हैं, पंछी क्यों मतवाले

ह : हो, क्यों है सावन महीना घटाओं का
चंदा से पूछेंगे हम सारे सवाल निराले

सा : चंदा, चंदा
तितली के पर क्यों इतने रंगीन होते हैं
जुगनू रातों में जागे, तो कब सोते हैं

ह : इन धुँधली-धुँधली राहों में, आ दोनों ही खो जाएं

जावेद अख्तर

चित्रपट : सपने (१९९७)
गीतकार : जावेद अख्तर
संगीतकार : ए. आर. रहमान
गायक : हरिहरन, साधना सरगम
सितारे : काजोल, प्रभु देवा, अरविन्द स्वामी

Minsara Kanavu (Electrifying Dreams) is a 1997 Tamil romance film written and directed by Rajiv Menon. The film features Arvind Swamy, Prabhu Deva and Kajol in the lead roles, with Girish Karnad, S. P. Balasubrahmanyam, V. K. Ramasamy and Nassar in other pivotal roles. The soundtrack and background score for the film was composed by A. R. Rahman, while the cinematography was handled by Venu and Ravi K. Chandran. The film was shot in Lawrence School, Lovedale Ooty, St. Andrews Church and Apollo Hospitals in Chennai. The film opened in January 1997 to positive review from film critics and performed very well at the box office. The film garnered four National Film Awards, three Tamil Nadu State Film Awards and a Filmfare Award.

https://www.youtube.com/watch?v=p4aA0HnStYQ

Check Also

BINU DANCE OF BAHAG BIHU

Bohag Bihu Festival Information: Assam Festival Rongali Bihu

Bohag Bihu Festival Information: The Rongali Bihu is the most important among all the three …