बर्तन - भिन्न प्रकार के बर्तनों पर हिंदी बाल-कविता

बर्तन – भिन्न प्रकार के बर्तनों पर हिंदी बाल-कविता

हर घर की रसोई में,
ढेरों बर्तन होते हैं।

बर्तनों में खाना खाते हैं।

तांबे-कांसे-पीतल के बर्तन,
पहले आम हुआ करते थे।

अब स्टेनलैस स्टील, चीनी, मिट्टी,
कांच और प्लास्टिक के होते हैं।

शादी-ब्याह में बड़े-बड़े बर्तन,
पहले खरीदे, दिए-लिए जाते थे।

मिट्टी के कुछ गिने-चुने बर्तन,
अब भी काम में लाए जाते हैं।

~ ओम प्रकाश बजाज

आपको ओम प्रकाश बजाज जी की यह कविता “बर्तन” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

Kalki 2898 AD: 2024 Indian epic science-fiction dystopian film

Kalki 2898 AD: 2024 Indian epic science-fiction dystopian film

Kalki 2898 AD : Movie Name Directed by: Nag Ashwin Starring: Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal …