राल्फ वाल्डो इमर्सन के अनमोल विचार Ralph Waldo Emerson Quotes in Hindi

राल्फ वाल्डो इमर्सन के अनमोल विचार विद्यार्थियों और बच्चों के लिए

Name Ralph Waldo Emerson / राल्फ वाल्डो इमर्सन
Born May 25, 1803 Boston, Massachusetts, USA
Died April 27, 1882 (aged 78) Concord, Massachusetts
Nationality American
Field Philosophy, Essayist, Poet
Achievement Led the Transcendentalist (नवजागरण) movement of the mid-19th century
राल्फ वाल्डो इमर्सन के अनमोल विचार विद्यार्थियों और बच्चों के लिए: अमेरिका में जन्मे ‘राल्फ वाल्डो इमर्सन’ मशहूर निबंधकार, वक्ता और कवि थे। वे अमेरिका में नई जाग्रति लेकर आये थे। इनका जन्म मई 25, 1803 में बोस्टन, मेसाचुसेट्स में तथा देहांत अप्रैल 27, 1882 कॉन्कर्ड, मेसाचुसेट्स में हुआ था। राल्फ वाल्डो इमर्सन सम्बंधित साहित्य आप ऑनलाइन खरीद सकते है।

राल्फ वाल्डो इमर्सन के अनमोल विचार विद्यार्थियों और बच्चों के लिए

  • अमेरिका अवसर का दूसरा नाम है।
  • जब आप कोई निर्णय ले लेते हैं, तो ब्रह्मांड उसे पूर्ण करने की साजिश करता है।
  • जीवन की लम्बाई नहीं, गहराई मायने रखती है।
  • एक औंस कार्य एक टन बात के बराबर है।
  • पहली दौलत सेहत है।
  • लोग बस वही देखते है, जो देखने के लिए वो तैयार होते हैं।
  • बुरे वक्त की वैज्ञानिक एहमियत है। ये ऐसे अवसर हैं जिसे एक अच्छा शिक्षार्थी नहीं खोना चाहेगा।
  • अनुग्रह बिना सुन्दरता, चारे बिना कांटे के सामान है।
  • असीम शक्ति हांसिल करने से पहले हमें उसे प्रयोग करने कि बुद्धिमत्ता हांसिल करनी चाहिए।
  • वहां मत जाइये जहाँ रास्ता ले जाए, बल्कि वहां जाइये जहाँ कोई रास्ता नहीं है, और वहां अपने निशान छोड़ जाइये।
  • यदि आप मुझे उठाना चाहते हैं, तो आपको मुझसे ऊँचे स्थल पर होना होगा।
  • अपने कार्यों को लेकर बहुत डरपोक और शक्की मत बीए। ये पूरी ज़िन्दगी एक प्रयोग है।
  • हर एक समाज में कुछ लोग शाशन करने के लिए पैदा होते हैं और कुछ लोग सलाह देने के लिए।
  • मैं जिस व्यक्ति से भी मिलता हूँ वह किसी ना किसी रूप में मुझसे बेहतर है।
  • सुनने वाला खुश रहता है, बोलने वाला दुखी।
  • हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में, अपने द्वारा की गयी गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए।
  • दुनिया में किसी भी और चीज से ज्यादा भय लोगों को हराता है।
  • हर एक मिनट जिसमे आप क्रोधित रहते हैं, आप 60 सेकेण्ड की मन की शांति खोते हैं।
  • यह जानना कि आपकी वजह से किसी एक व्यक्ति की भी ज़िन्दगी आसान हुई है। यही सफलता है।
  • उत्साह, प्रयत्न की जननी है, बिना इसके कभी कुछ महान नहीं हांसिल किया गया।
  • हम जितना जानते हैं उससे ज्यादा बुद्धिमान हैं।
  • एक हीरो एक आम आदमी से ज्यादा बहादुर नहीं होता, लेकिन वो पांच मिनट अधिक बहादुर रहता है।
  • जीतो ऐसे, जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो।
  • मित्र बनाने का एक ही तरीका है, मित्र बनिए।
  • ये पूरी ज़िन्दगी एक प्रयोग है। आप जितने ज्यादा प्रयोग करेंगे उतना अच्छा होगा।
  • व्यक्ति वह है जो वो सारे दिन सोचता रहता है।

Check Also

Labour Day Quotes in English For Students & Kids

Labour Day Quotes in English For Students and Children

Labour Day Quotes in English For Students And Children: International Labour Day is also known as the …