सौंदर्य पाने के घरेलु नुश्खे

  • चेहरे पर झुर्रियां पड़ रही हों तो चोकर में थोड़ा दूध या मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर उसे धीरे-धीरे मलकर साफ कर लें। बाद में चेहरे पर माइश्चराइजर अवश्य लगाएं।
  • मलाई में थोड़ा-सा नमक मिलाकर होंठों पर लगाएं। इसके प्रयोग से होंठ नर्म और मुलायम हो जाते हैं।
  • चेहरे पर मुंहासे निकल रहे हों तो उन पर नियमित तुलसी का रस लगाएं, लाभ होगा।
  • माथे पर बिंदी का निशान पड़ गया हो तो उस पर हल्दी में थोड़ा-सा पुदीने का रस मिलाकर नियमित लगाएं । इसके प्रयोग से निशान हल्का पड़ जाएगा।
  • होंठों के किनारे यदि काले हो गए हों तो खीरे, टमाटर और नींबू के रस में ग्लिसरीन मिलाकर नियमित होंठों पर लगाएं।
  • कोहनी यदि काली हो तो उस पर नींबू का छिलका रगडऩे से काफी अंतर नजर आएगा।
  • एड़ियों के छाले समाप्त करने के लिए उन पर अंडे की सफेदी लगाने से लाभ होगा।
  • चेहरे पर झाइयां हों तो नहाने से पूर्व मलाई में शहद-मिलाकर लगाने से झाइयों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
  • चेहरे पर अधिक चिकनाहट हो तो कुचला हुआ खीरा चेहरे पर मलें, इसके प्रयोग से चेहरे की व्यर्थ चिकनाहट समाप्त हो जाएगी।
  • घुटने यदि काले हों तो हल्दी व पुदीने की पत्तियों का रस मिलाकर कच्चे दूध में उबटन बनाकर उसका लेप घुटनों पर मलें। काफी लाभ मिलेगा।
  • सेब का गूदा चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं। चेहरे पर चमक आ जाएगी।
  • संतरे के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा का मैल साफ होता है तथा रंगत में भी आश्चर्यजनक निखार आता है।
  • शुष्क त्वचा हो तो उस पर गाजर का गुदा रगड़ने से लाभ मिलता है।
  • नींबू के रस में पिसा सूखा आंवला मिलाकर बालों में लगाने से बाल काले, घने और चमकदार होते हैं।

~ संजय कुमार ‘सुमन’

Check Also

Shree Shankheshwar Parshwanath Jain Temple, Gummileru, India

Shree Shankheshwar Parshwanath Jain Temple, Gummileru, India

Shree Shankheshwar Parshwanath Jain Temple is one of the Jain pilgrimage sites in Andhra Pradesh. This …