वास्तु और आपका बैडरूम

वास्तु और आपका बैडरूम

अक्सर पति-पत्नी के बीच न चाहते हुए भी मामूली बात को लेकर तनाव हो जाता है। जो बातें हंसी-मजाक में टाली जा सकती हैं वह भी विवाद का रूप ले लेती है। इस लड़ाई-झगड़े में वास्तु महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

वास्तु की चाबी से खोलें बेडरूम में रोमांस और प्रेम का दरवाजा

  • बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए। सुबह सवेरे सूर्य की किरणें बेडरूम में अपनी रोशनी बिखेरे तो यह आध्यात्मिक और स्वास्थ्य के प्रति बेहतर रहता है।
  • मुख्यद्वार की ओर पैर करके न सोएं।
  • सुखी दांपत्य जीवन के लिए शयनकक्ष में दो गमले रखें।
  • धन की कमी को दूर करने के लिए चावल के कुछ दानें किसी बर्तन अथवा सजावटी शो पीस में डालकर बेडरूम में रखें।
  • दंपत्ति में लड़ाई-झगड़ा रहता हो तो सिरेमिक पॉट में लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं।
  • बेडरूम को खूब सजा संवार कर रखें, वहां गंदगी न फैलाएं रखें। इससे माहौल खुशनुमा बना रहता है।
  • प्यार की डोर को मजबूत करने के लिए सिरेमिक की बनी विंड चाइम्स लगाएं।
  • बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल खिड़की अथवा बैड के सामने न रखें।
  • बैड के अतिरिक्त अन्य फर्नीचर धनुषाकार, अर्धचन्द्राकार या वृत्ताकार न लें, इससे घर में अनचाहे रोग उत्पन्न होते हैं। पारिवारिक सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आती रहती हैं।
  • बेडरूम में वो चित्र लगाएं जिससे मन को खुशी मिले बजाय की युद्ध, लड़ाई, डूबते सूर्य, मृत व्यक्ति या पशुपक्षियों के चित्र। इन चित्रों से नेगेटिवटी बढ़ती हैं।
  • बेडरूम का पेंट हल्के रंग का होना चाहिए। एक ही रंग का पेंट सारे बेडरूम में होना चाहिए।

Check Also

Danavulapadu Jain Temple, Kadapa District, Andhra Pradesh, India

Danavulapadu Jain Temple, Kadapa District, Andhra Pradesh, India

Danavulapadu Jain Temple is an ancient Jain center located in Danavulapadu village, within the Jammalamadugu …