भारतीय खिलाड़ी जो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफ़ाई कर चुके हैं

भारतीय खिलाड़ी जो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफ़ाई कर चुके हैं

भारत के अब तक 77 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वॉलीफ़ाई कर लिया है।

तीरंदाज़ी

  1. तरुणदीप राय, पुरुष रिकर्व एकल तीरंदाज़ी
  2. अतनु दास, पुरुष रिकर्व एकल तीरंदाज़ी
  3. प्रवीण जाधव, पुरुष रिकर्व एकल तीरंदाज़ी
  4. दीपिका कुमारी, महिला रिकर्व एकल तीरंदाज़ी

तीन पुरुष खिलाड़ी बतौर टीम टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे।

एथलेटिक्स: भारतीय खिलाड़ी जो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफ़ाई कर चुके हैं

भारत के जैवलिन थ्रोअर, नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह से भारत को ओलंपिक में पदक कि उम्मीद होगी।

मार्च 2019 में के.टी इरफ़ान ने 20 km रेस वॉक में क्वालीफ़ाई किया और टोक्यो का टिकट पाने वाले पहले भारतीय एथलीट बनें थे।

4×400 मिक्स्ड रिले में जिस भारतीय टीम ने क्वालीफ़ाई किया है उसमें एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले मोहम्मद आनस भी हैं।

यह टीम साल 2020 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरे स्थान तक पहुंची थी।

  1. के.टी इरफान, 20 km पुरुष एकल रेस वॉक
  2. संदीप कुमार, 20 km पुरुष एकल रेस वॉक
  3. राहुल रोहिल्ला, 20 km पुरुष एकल रेस वॉक
  4. अविनाश साबले, 3000 मी. पुरुष एकल स्टीपलचेज़
  5. मुरली श्री शंकर, पुरुष एकल लॉन्ग जंप
  6. नीरज चोपड़ा, पुरुष एकल जेवलिन थ्रो
  7. शिवपाल सिंह, पुरुष एकल जेवलिन थ्रो
  8. कमलप्रीत कौर, महिला एकल डिस्कस थ्रो
  9. भावना जट, महिला एकल 20 km रेस वॉक
  10. प्रियंका गोस्वामी, महिला एकल 20 km रेस वॉक
  11. 4×400 मिक्स्ड रिले

बॉक्सिंग

  1. मैरी कॉम, (महिला 51kg)
  2. विकास किशन (पुरुष, 69kg)
  3. लोवलिना बोरगोहैन (महिला, 69 kg)
  4. आशीष कुमार (पुरुष, 75 kg)
  5. पूजा रानी, (महिला, 75 kg)
  6. सिमरनजीत कौर (महिला, 60 kg)
  7. सतीश कुमार (पुरुष, 91 kg)
  8. अमित पंघल (पुरुष, 52 kg)
  9. मनीष कौशिक, (पुरुष, 63 kg)

फ़ेंसिंग

भारत की तरफ़ से पहली बार भवानी देवी ने फ़ेंसिंग इवेंट के लिए क्वालीफ़ाई किया है।

मार्च में हंग्री में हुए बुडापेस्ट सबरे विश्व कप में उन्होंने टिक्यो का टिकट पाया।

भवानी देवी तलवारबाजी की सेबा विधा में खेलती हैं।

भारतीय खिलाड़ी जो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफ़ाई कर चुके हैं

हॉकी

भारतीय महिला और पुरुष दोनों हॉकी टीमों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफ़ाई किया।

16-16 खिलाड़ियों की इन टीमों ने नवंबर 2019 में क्वालीफ़ाई किया था।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस वक़्त विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर है, वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरी बार ओलंपिक खेलने गई है।

शूटिंग: भारतीय खिलाड़ी जो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफ़ाई कर चुके हैं

  1. अंजुम मुगदिल, 10 मी. महिला एकल एयर राइफ़ल
  2. अपूर्वी चंदेला, 10 मी. महिला एकल एयर राइफ़ल
  3. दिव्यांश सिंह पनवर, 10 मी. पुरुष एकल एयर राइफ़ल
  4. दीपक कुमार, 10 मी. पुरुष एकल एयर राइफ़ल
  5. तेजस्विनी सावंत, 50 मी. महिला एकल 3 पोजीशन राइफल
  6. संजीव राजपूत, 50 मी. पुरुष एकल 3 पोजीशन राइफ़ल
  7. ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, 50 मी. पुरुष एकल पोजीशन राइफ़ल
  8. मनु भाकर, 10 मी. महिला एकल एयर पिस्टल
  9. यशस्विनी सिंह देसवाल, 10 मी. महिला एकल एयर पिस्टल
  10. सौरभ चौधरी, 10 मी. पुरुष एकल एयर पिस्टल
  11. अभिषेक वर्मा, 10 मी. पुरुष एकल एयर पिस्टल
  12. राही सरनोबत, 25 मी महिला एकल पिस्टल
  13. चिंकी यादव, 25 मी. महिला एकल पिस्टल
  14. अंगद वीर सिंह बाजवा, पुरुष एकल स्कीट
  15. मैराज अहमद ख़ान, पुरुष एकल स्कीट

टेबल टेनिस

  1. शरत कमल
  2. जी. साथियान
  3. सुतीर्थ मुखर्जी
  4. मानिका बत्रा

शरत कमल ने चौथी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफ़ाई किया है।

शरत कमल और मनिका बत्रा मिक्स्ड डबल्स में भी खेलेंगे।

कुश्ती: भारतीय खिलाड़ी जो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफ़ाई कर चुके हैं

  1. विनेश फोगाट, महिला एकल फ़्री स्टाइल (53kg)
  2. बजरंग पुनिया, पुरुष एकल फ़्री स्टाइल (65kg)
  3. रविकुमार दहिया, पुरुष एकल फ़्री स्टाइल (57kg)
  4. दीपक पुनिया, पुरुष एकल फ़्री स्टाइल (86kg)

बैडमिंटन

दो मार्च से शुरू हुए बैडमिंटन क्वालीफ़ायर मुक़ाबलों (स्विस ओपन) के ज़रिए अबतक कोई भी भारतीय खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में जगह नहीं बना पाया है।

हालांकि पीवी सिंधु का प्रदर्शन और खिलाड़ियों के मुक़ाबले अच्छा रहा है इसलिए उनसे उम्मीद की जा रही है।

वहीं साइना नेहवाल, किदांबी श्रिकांत, चिराग शेट्टी और सात्विक रंकीरेड्डी की भी क्वालीफ़ाई करने की उम्मीद है। 1 – 6 जून तक चलने वाला सिंगापुर ओपन आखिरी बैडमिंटन क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट होगा।

साल के सभी मुकाबलों के बाद (जो ओलंपिक क्वालीफ़ाई के लिए चुने गए हैं) 15 जून को जो आखिरी रैंकिंग आएगी, उसके आधार पर चयन होगा।

इक्वेस्टेरियन

दो दशक में ऐसा पहली बार होगा जब ओलंपिक खेलों में इक्वेस्टेरियन (घुड़सवारी) में कोई खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।

एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट फवाद मिर्ज़ा ने टोक्यो ओलंपिक-2021 के लिए क्वालीफ़ाई किया। उन्होंने इससे पहले एशियन गेम्स में 36 साल से चला आ रहा पदकों का सूखा खत्म किया था।

अभी वेटलिफ़्टिंग में मीराबाई चानू का क्वॉलीफ़ाई होना बाकी है। एशियन वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में वह अपना दम लगाएंगीं, तो तीरंदाज़ी, रोइंग में प्रतिस्पर्धा होनी बाकी है।

वहीं जिमनास्टिक में दीपा कर्माकर की ओलंपिक में पहुंचने की उम्मीद कम है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण दो विश्व कप सीरीज रद्द हो चुकी हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफआइजी) ने मार्च में होने वाले एक अन्य विश्व कप को स्थगित कर दिया है।

ऐसे में अब कुछ ही मुक़ाबले बचेंगे जिसमें दीपा कर्माकर को भाग लेने का मौका मिल सकता है। जिमानस्ट की ओलंपिक क्वॉलीफ़िकेशन कि आखिरी तारीख 29 जून है।

कोविड-19 के कारण नियमों में बदलाव

कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 33 पन्नों कि एक रूलबुक जारी कर कुछ बातें साफ की गई हैं, जैसे

  • अंतराष्ट्रीय प्रशंसकों के लिए टोक्यो ओलंपिक केवल टीवी तक सीमित रहेगा। टोक्यो ओलंपिक के खेल केवल स्थानीय लोगों के लिए खुले रहेंगे। लेकिन उनको भी कोरोना प्रोटोक़ॉल्स को गंभीरता से लेना होगा।
  • प्रशंसकों को सख्त तौर पर गाना या नाचकर जश्न मनाने के लिए मना किया गया है।
  • अंतराष्ट्रीय वॉलंटियर भी नहीं आ सकेंगे। इसका मतलब है भारत को अपने ओलंपिक स्टाफ कटौती करनी पड़ सकती है।
  • खिलाड़ियों को जापान पहुंचते ही 14 दिन क्वारंटीन नहीं होना पड़ेंगा और सीधा ट्रेनिंग कैंप में जाने कि अनुमति होगी, हालांकि उनके पास कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट होनी अनिवार्य है।
  • खिलाड़ियों का हर चौथे दिन कोरोना टेस्ट होगा। अगर कोई पॉजिटिव पाया जाएगा तो उसे प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा। टेस्ट कितनी बार होंगे, यह नियम बदले भी जा सकते हैं
  • खिलाड़ियों के लिए कोरोना वैक्सीन लेना अनिवार्य नहीं होगा।
  • खिलाड़ियों का टूरिस्ट वाली जगहें, रेस्टोरेंट, बार जाना वर्जित होगा।
  • हालांकि इन सबके बीच 150000 कंडोम खिलाड़ियों को बांटने की योजना है, जिसमें कम से कम लोगों से संपर्क रखने की हिदायत भी साथ रहेगी।

Check Also

Tokyo Olympics: India Hockey wins Bronze medal after 41 years

Tokyo Olympics: India Hockey wins Bronze medal after 41 years

India scored its first goal in the 3rd minute of the match, with Rupinder Pal …