Feng Shui tips for mirror placement घर में कहां और कैसे रखें शीशा

Feng Shui tips for mirror placement घर में कहां और कैसे रखें शीशा

हर रोज तैयार होने के लिए शीशे का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। चीनी वास्तुशास्त्र यानी फेंगशुई में इसे घर में सुख-समृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। कहा जाता है कि अगर इसे सही दिशा में रखा जाए तो घर में खुशहाली आती है। वहीं गलत जगह लगाने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आगे जानें, शीशे से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स….
  • भूलकर भी शीशे को स्टडी रूम में न लगाएं। ऐसा कहा जाता है कि स्टडी रूम में शीशा लगे रहने से स्टूडेंट का पढ़ाई से ध्यान भटक जाता है।
  • कभी भी शीशे को खिड़की या दरवाजे की ओर देखता हुआ न लगाएं।
  • वास्तु के अनुसार गोल आकृति का शीशा भी घर में रखना शुभ नहीं माना जाता। आयताकार या वर्गाकार शीशा ही घर में रखना अच्छा माना जाता है।
  • घर में टूटा हुआ शीशा कभी घर में ना रखें। अगर शीशा चटक गया हो तो उसे तुरंत घर से बाहर रख दें। टूटे शीशे से लौटने वाली रोशनी घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है।
  • शीशे को कैश लॉकर के सामने रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
  • वास्तु के अनुसार शीशे को कभी भी बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। अगर आपको बेडरूम में शीशा रखना है तो ऐसे स्थान पर रखें जहां पर सुबह उठते ही आपको शीशा ना दिखे।

Check Also

Danavulapadu Jain Temple, Kadapa District, Andhra Pradesh, India

Danavulapadu Jain Temple, Kadapa District, Andhra Pradesh, India

Danavulapadu Jain Temple is an ancient Jain center located in Danavulapadu village, within the Jammalamadugu …