ताला-चाबी - ओमप्रकाश बजाज

ताला-चाबी – ओमप्रकाश बजाज

छोटे से छोटे से लेकर,
खूब बड़े ताले आते है।

मकान, दुकान, दफ्तर, फैक्टरी,
बक्स गाडी में लगाए जाते है।

ताला सुरक्षा का एक साधन है,
सदियों से इसका प्रचलन है।

अलीगढ़ के ताले प्रसिद्ध है,
अब तो कई जगह बनते हैं।

ताला अपनी चाबी से खुलता है,
नंबरों वाला ताला भी आता है।

चाबी सदा संभाल कर रखना,
इधर-उधर कही खो न देना।

~ ओमप्रकाश बजाज

Check Also

देवीकूप भद्रकाली शक्तिपीठ थानेसर, कुरुक्षेत्र, हरियाणा

देवीकूप भद्रकाली शक्तिपीठ थानेसर, कुरुक्षेत्र, हरियाणा

Shri Devikoop Bhadrakali Shaktipeeth Temple is situated on the Jhansa Road in the town of …