भागे लेकर बल्ला – रामानुज त्रिपाठी

भागे लेकर बल्ला – रामानुज त्रिपाठी

चूहे राज क्रिकेट टीम के
चुने गए कप्तान
अपनी बल्लेबाजी का था
उनको बहुत गुमान

पैड बांध दस्ताना पहने
हेलमैट एक लगाए
टास जीत कर खुद ही
पहले बैटिंग करने आए

उधर दूसरी क्रिकेट टीम का
बंदर था कप्तान
उसे क्रिकेट के दाँव पेंच की
थी पूरी पहचान

पहला ही ओवर बंदर ने
बिल्ली से फिंकवाया
चूहे को आउट करने का
नया ढंग अपनाया

चली गेंद लेकर जब बिल्ली
कांपे डर के मारे
क्रीज छोड़ कर दूर हो गए
धीरे से बेचारे

चली गेंद स्टम्प उड़ गए
मचा जोर से हल्ला
आउट होकर चूहे राज
भागे लेकर बल्ला

~ रामानुज त्रिपाठी

आपको यह बाल-कविता कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

पृथ्वी दिवस: आइए घरती का कर्ज उतारें

पृथ्वी दिवस: आइए घरती का कर्ज उतारें

पृथ्वी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पूरी दुनिया में बढ़ रहे प्रदूषण को …