Transfer

ट्रांसफर

पापा का ट्रांसफर हो जाये तो
नई जगह पर जाना पड़ता है,
नए स्कूल में नए साथियो से
परिचय बढ़ाना पड़ता है!

पुराने स्थान पुराने साथियों की
यादो को मन से हटाना पड़ता है
कई अंकल ट्रांसफर होने पर भी
परिवार को साथ नहीं ले जाते हैं,

ऐसे हमारे सहपाठी वहीं रह कर
परिवर्तन की पीड़ा से बच जाते है!
हर ट्रांसफर पर स्कूल बदलने से
हमारी पढाई भी प्रभावित होती है,

नई जगह नए वातावरण में अपना
स्थान बनाने में कठिनाई होती है!

About Om Prakash Bajaj

We don't have any details about this author. If you have any - please email us at: author (at) address of this website.

Check Also

सेला टनल: दुनिया की सबसे लंबी जुड़वां सुरंग

दुनिया की सबसे लंबी जुड़वां सुरंग, जिसे सेला टनल कहा जाता है, का निर्माण सीमा …