अकड़ - दीनदयाल शर्मा

अकड़ – दीनदयाल शर्मा

Akadअकड़-अकड़ कर

क्यों चलते हो

चूहे चिंटूराम,

ग़र बिल्ली ने

देख लिया तो

करेगी काम तमाम,

चूहा मुक्का तान कर बोला

नहीं डरूंगा दादी

मेरी भी अब हो गई है

इक बिल्ली से शादी।

∼ दीनदयाल शर्मा

Check Also

पृथ्वी दिवस: आइए घरती का कर्ज उतारें

पृथ्वी दिवस: आइए घरती का कर्ज उतारें

पृथ्वी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पूरी दुनिया में बढ़ रहे प्रदूषण को …