Hindi Slogans On Child Labour – बाल मजदूरी को रोको

बाल मजदूरी को रोको पर विद्यार्थियों और बच्चों के लिए अनमोल विचार

हमारे देश के साथ ही विदेशों में भी बाल मजदूरी एक बड़ा मुद्दा है जिसके बारे में हर एक को जागरुक होना चाहिए। चलिये, हम अपने बच्चों को इसके बारे में बताते है, इसके क्या कारण और उपाय है, जिससे समाज को इस बुराई से बचाया जा सके। सभी बच्चों को ये नारे (Slogan) समझ में आये इसलिये इन्हें बेहद आसान शब्दों में लिखा गया है।

बाल मजदूरी को रोको पर विद्यार्थियों और बच्चों के लिए अनमोल विचार

  • बाल व्यापार की रोक थाम, हम सब मिल करे ये काम।
  • हम सब ने अब ये ठाना है, बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना है।
  • अभी तो हमको करनी हैं पढाई, मत करवाओ हमसे मजदूरी भाई।
  • माता पिता दुश्मन बन जाते हैं, जब वो नन्हे हाथो से काम करवाते हैं।
  • बाल मजदूरी एक सोचा समझा अपराध।
  • बाल मजदूरी प्रकृति के खिलाफ है।
  • वो अभी छोटे हैं उन्हें अभी ज्ञान पाने दो, पैसे तो वो सारी ज़िन्दगी कमाएंगे।
  • शिक्षा उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, उन्हें मजदूरी पर न लगायें।
  • बच्चे हैं भगवान स्वरुप, श्रम करवाना नहीं अनुरूप।
  • पढ़ाई पर अब ध्यान धरें, मजदूरी करना बंद करें।
  • शिक्षा ग्रहण करने का क्षण, छोड़ें मज़दूरी और श्रम।
  • बच्चे हैं देश का भविष्य, उच्च लक्ष्य को बनायें इष्ट।
  • बालक सभी समर्थ बनें, अपने कौशल का विकास करें।
    मजदूरी से नहीं होगा यह सपना साकार, उसे छोड़ शिक्षा का करना होगा विचार।।
  • जीवन में आगे बढ़ें, ज्ञानवान और सक्षम बनें ।
  • मेहनत श्रम जीवन में आवश्यक, शिक्षा का है अपना महत्त्व।
    यथोचित ज्ञान और शिक्षा पाएँ, जागरूक हो श्रम शोषण से बचाएँ।।
  • बाल श्रम को ख़त्म करें, उनका जीवन नष्ट न करें।
  • आप समर्थ हों तो किसी गरीब बालक को पढ़ाएँ, ताकि धन के अभाव में वह मजदूरी पर न जाए।
  • बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।

Check Also

Labour Day Quotes in English For Students & Kids

Labour Day Quotes in English For Students and Children

Labour Day Quotes in English For Students And Children: International Labour Day is also known as the …