समय का मोल: समय के महत्व पर रामप्रसाद शर्मा की हिंदी बाल-कविता

समय का मोल: समय के महत्व पर हिंदी भाषा में प्रेरणादायक बाल-कविता

समय का मोल: समय बहुत कीमती है और हमें इसे किसी भी तरह से बर्बाद नहीं करना चाहिए। इसी तरह, हम जो पैसा खर्च करते हैं, उसे कमा सकते हैं, लेकिन हम अपने खोए हुए समय को वापस नहीं पा सकते। तो, यह समय को पैसे से अधिक मूल्यवान बनाता है। इसलिए, हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए। इस ब्लॉग में, हम समय का महत्व और इसकी जरूरत के बारे में जानेंगे।

Value of time:

यह दुनिया की सबसे मूल्यवान और कीमती चीज है। साथ ही, हमें इसका उपयोग अपने अच्छे के साथ-साथ अपने आस-पास के अन्य लोगों के लिए भी करना चाहिए। इससे हमें और समाज को बेहतर कल की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, हमें अपने बच्चों को समय के महत्व और मूल्य को सिखाना चाहिए। इसके अलावा, समय बर्बाद करने से आप अपने और अपने आस-पास के लोगों के लिए एक मुद्दा बन जाएंगे।

समय का मोल: हिंदी भाषा में प्रेरणादायक बाल-कविता

समय अमूल्य धन है भाई,
ऐसा बताए मेरी ताई।

समय सदुपयोग कर जाना है,
गंवा कर इसे न कभी पछताना है।

बीता समय न लौट के आता,
ऐसी बात समय समझाता।

मूलमंत्र यह रखना याद,
हो न समय कभी बर्बाद।

रे! जागो तुम समय के हेत,
चिड़ियां न चुग जाएं खेत।

अरे! समय का सब मान करें,
समय की सब पहचान करें।

रहें सब समय के पाबंद,
चेताएं हमें गुरु वृंद।

उत्साह-उमंग समय जगाता,
ऐसे समय से जोड़ो नाता।

आलस में न समय गंवाओ,
समय खोकर न मान घटाओ।

कहे ‘प्रसाद’ समय अनमोल,
समझें सब ये सच्चे बोल।

~ ‘समय का मोल‘ poem by  रामप्रसाद शर्मा ‘प्रसाद’

विद्यार्थी जीवन में समय का सही उपयोग किया जाए तो जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त होती है। इसके विपरीत जो विद्यार्थी कर लेंगे या पढ़ लेंगे का दृष्टिकोण रखते हैं, वे असफलता का मुँह देखते हैं। विद्यार्थियों को चाहिए की वे अपना हर कार्य निर्धारित समय पर या उसके पूर्व ही समाप्त कर लें। जिससे बचे हुए समय में दूसरे कामों को करने की रूपरेखा बनायी जा सके।

खाली समय का भी ऐसा उपयोग करना चाहिए की वह भी उपयोगी सिद्ध हो। इस खाली समय में विद्यार्थी अपने शिक्षकों या अपने से बड़ों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी अपने खाने-पीने, खेलने-कूदने, सोने-जागने और पढने के लिए एक तालिका का निर्माण कर समय को व्यवस्थित करें। यह न हो की अभी तो परीक्षा के लिए काफी समय है, बाद में पढ़ लेंगे।

Check Also

BINU DANCE OF BAHAG BIHU

Bohag Bihu Festival Information: Assam Festival Rongali Bihu

Bohag Bihu Festival Information: The Rongali Bihu is the most important among all the three …