बड़े काम की पैट्रोलियम जैली-Petroleum Jelly Uses

बड़े काम की पैट्रोलियम जैली-Petroleum Jelly Uses

बड़े काम की पैट्रोलियम जैली-Petroleum Jelly Uses

  • बच्चो के नैप्पी रैशेज वाली जगह पर जैली लगाने से धीरे – धीरे सब ठीक हो जाता है|
  • पैट्रोलियम जैली एक बेहतर व् बेहद सुरक्षित मेकअप रिमूवर भी है|
  • बालों में च्युंगम फस जाए तो जैली को थोड़ी देर के लिए उस हिस्से पर लगा दें और फिर आसानी से बाल छुड़ा लें|
  • खुश्क त्वचा और फटे होटों के लिए यह एक बहुत बढ़िया विकल्प है|
  • अगर बालों में कलर कर रहे हैं तो गर्दन और चेहरे पर कलर न लगे, वहां जैली की एक पतली – सी परत लगा दें|
  • सर्दियों में घुटनों और कुहनियों की त्वचा काफी खुरदरी हो जाती है| उसे मुलायम बनाने के लिए हर रोज जैली अप्लाई करें|
  • बाल दोमुहें न हो, उनके सिरे पर हलके – हलके हाथों से जैली रगड़ें|
  • एसेलशेज़ को घना व् चमकीला दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए उंगली पर थोड़ी – सी जैली मल कर आइब्रोज पर फिराएं|
  • इसमें समुद्री नमक मिल कर एक बढ़िया स्क्रब तैयार किया जा सकता है|
  • बच्चे को नहलाते समय शैम्पू उसकी आँखों में न जाए, इसके लिए जैली की एक परत उसकी आइब्रो पर लगा दें|

~ गगन

Check Also

ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड: चेस में बने …