मेरा रंग दे बसंती चोला - प्रेम धवन

मेरा रंग दे बसंती चोला: प्रेम धवन का देश-भक्ति गीत हिंदी फिल्म ‘शहीद’ से

मेरा रंग दे बसंती चोला अत्यंत लोकप्रिय देश-भक्ति गीत है। यह गीत किसने रचा? इसके बारे में बहुत से लोगों की जिज्ञासा है और वे समय-समय पर यह प्रश्न पूछते रहते हैं।

‘यह गीत किसने लिखा?’ इसका उत्तर जानने के लिए हमें इसका इतिहास खंगालना होगा। इस गीत के दो संस्करण है। जिस गीत से अधिकतर लोग परिचित हैं वह गीत 1965 की हिंदी फिल्म ‘शहीद‘ का गीत है जिसे गीतकार-संगीतकार प्रेम धवन ने लिखा था। फिल्म बनाने से पहले मनोज कुमार अपने पूरे दल को लेकर भगत सिंह के गांव में उनकी माँ को मिलने गये थे। इस फिल्म के गीत-संगीतकार प्रेम धवन भी इस दल के सदस्य के रूप में साथ गए थे। प्रेम धवन ने शहीद भगत सिंह की माँ से मिलने के पश्चात उस घटना से प्रेरित होकर ही यह गीत लिखा था। इस गीत को बोल दिये थे – मुकेश, महेंद्र कपूर और राजेन्द्र मेहता ने। प्रेम धवन का लिखा यह गीत इस प्रकार है:

प्रेम धवन का लोकप्रिय देश-भक्ति गीत: मेरा रंग दे बसंती चोला

मेरा रंग दे बसंती चोला, माए रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला

दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है
एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है
देख के वीरों की क़ुरबानी अपना दिल भी बोला
मेरा रंग दे बसंती चोला…

मेरा रंग दे बसंती चोला, माए रंग दे
मेरा रंग दे…

जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे
जिसे पहन झाँसी की रानी मिट गई अपनी आन पे
आज उसी को पहन के निकला हम मस्तों का टोला
मेरा रंग दे…

मेरा रंग दे बसंती चोला, माए रंग दे…

प्रेम धवन

चित्रपट: शहीद (1965)
निर्माता: यस. राम शर्मा
निर्देशक: केवल कश्यप
लेखक: बी. के. दत्त, दीन दयाल शर्मा
गीतकार: प्रेम धवन
संगीतकार: प्रेम धवन
गायक: महेंद्र कपूर, मुकेश, राजेंद्र मेहता
सितारे: मनोज कुमार, प्रेम चोपड़ा, अनंत पुरुषोत्तम, मराठे

Shaheed is a 1965 Hindi movie based on Bhagat Singh‘s life. One of the most prominent Indian patriotic movies based on the Indian independence movement, it was produced by Kewal Kashyap and directed by S. Ram Sharma and stars Manoj Kumar, Kamini Kaushal, Pran, Iftekhar, Nirupa Roy, Prem Chopra, Madan Puri and Anwar Hussain in lead roles. The music is by Prem Dhawan, with several songs written by freedom fighter Ram Prasad Bismil. Shaheed was the first of Manoj Kumar’s series of patriotic films, followed by the likes of Upkar, Purab Aur Paschim and Kranti.

At the 13th National Film Awards, Shaheed won the award for Best Feature Film in Hindi, the Nargis Dutt Award for Best Feature Film on National Integration and the award for Best Screenplay for B. K. Dutt and Din Dayal Sharma.

The film was screened retrospectively on 15 August 2016 at the Independence Day Film Festival, jointly presented by the Indian Directorate of Film Festivals and Ministry of Defense, commemorating 70th Indian Independence Day.

शहीद (1965 फ़िल्म) भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम पर हिन्दी भाषा की फिल्म है। भगत सिंह के जीवन पर 1965 में बनी यह देशभक्ति की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। जिसकी कहानी स्वयं भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर दत्त ने लिखी थी। इस फ़िल्म में अमर शहीद राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ के गीत थे। मनोज कुमार ने इस फिल्म में शहीद भगत सिंह का जीवन्त अभिनय किया था। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम पर आधारित यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ प्रामाणिक फ़िल्म है।

13वें राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड की सूची में इस फ़िल्म ने हिन्दी की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिये नर्गिस दत्त पुरस्कार भी अपने नाम किया। बटुकेश्वर दत्त की कहानी पर आधारित सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखन के लिये दीनदयाल शर्मा को पुरस्कृत किया गया था। यह भी महज़ एक संयोग ही है कि जिस साल यह फ़िल्म रिलीज़ हुई थी उसी साल बटुकेश्वर दत्त का निधन भी हुआ।

Check Also

मेरे देश की धरती सोना उगले - गुलशन बावरा

मेरे देश की धरती सोना उगले: गुलशन बावरा का देश प्रेम फ़िल्मी गीत

मेरे देश की धरती सोना उगले: गुलशन छह वर्ष की उम्र में कविता लिखने लगे थे। …