Kheer Bhawani Mela Images

Kheer Bhawani Mela Images: Kheer Bhawani is a temple dedicated to the Goddess Kheer Bhawani (originally just Bhawani) constructed over a sacred spring. The worship of Kheer Bhawani is universal among the Hindus of Kashmir. The temple is situated at a distance of 14 miles east of Srinagar near the village of Tul Mul. The term kheer refers to rice pudding that is offered in the spring to propitiate the Goddess, which became part of the name of the temple. As is the custom with Hindu deities, she has many names: Maharagya Devi, Ragnya Devi, Rajni, Ragnya Bhagwati and so on.

Kheer Bhawani Mela Images

मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलमुला इलाके में खीर भवानी मंदिर स्थित है। घाटी में बाबा अमरनाथ के बाद खीर भवानी मंदिर की मान्यता सबसे ज्यादा है। जो लोग बाबा के दरबार नहीं जा पाते हैं, वे यहां आकर मोक्ष की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। इस मेले से कश्मीरी पंडितों की कई यादें जुड़ी हैं, जिसके चलते कश्मीरी पंडितों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। देश व विदेशों में बसे कश्मीरी पंडित इस मेले में शामिल होने के लिए हर साल पहुंचते हैं।

इस बार आठ जून को खीर भवानी मंदिर में मेले का आयोजन होने जा रहा है। श्रीनगर से पूर्व दिशा में 14 किलोमीटर दूर गांदरबल जिले के तुलमुला में यह मंदिर बसा है, जहां हर साल ज्येष्ठ अष्टमी पर विशाल मेले का आयोजन होता है। इसमें कश्मीरी पंडित मां खीर भवानी जिन्हें मां राघेन्या भी कहा जाता है, उनकी पूजन-अर्चना करते हैं।

पिछले दो सालों से कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। ऐसे में इस बार मेले को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। लोगों के साथ-साथ प्रशासन भी इस मेले को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है।

Check Also

Surajkund Craft Mela Images: Surajkund Mela Free Stock Photos

Surajkund Craft Mela Images: Surajkund Mela Free Stock Photos

Surajkund Craft Mela Images: A splash of colors, rhythm of drum beats and joy de-vivre …