Emergency: 2023 Indian Hindi-language Biographical Historical Drama

Emergency: 2023 Indian Hindi-language Biographical Historical Drama

Movie Name: Emergency
Directed by: Kangana Ranaut
Starring: Kangana Ranaut, Anupam Kher, Shreyas Talpade, Mahima Chaudhary, Milind Soman, Vishak Nair, Satish Kaushik, Mannveer Choudharry
Genre: BiographyDramaHistory
Running Time: 
– Minutes
Release Date: 24 November, 2023
Rating: 

Emergency: Biographical Historical Drama Film

Emergency is an upcoming Indian Hindi-language biographical historical drama film directed and produced by Kangana Ranaut, from a screenplay by Ritesh Shah and story by Ranaut. Based on the Third Indian Emergency, it stars Ranaut as former Prime Minister of India Indira Gandhi. The film also features Anupam Kher, Shreyas Talpade, Mahima Chaudhry and Milind Soman in pivotal roles.

Principal photography commenced in July 2022 and ended in January 2023. It marks the posthumous film of Satish Kaushik following his death on 8 March 2023. The film is scheduled to release theatrically on 24 November 2023.

Movie Trailer:

Emergency Movie Review:

Coming Soon!

प्रधानमंत्री या तानाशाह? टीजर के साथ-साथ कंगना रनौत की ‘Emergency’ का रिलीज डेट भी आया, जयप्रकाश नारायण के किरदार में अनुपम खेर का दमदार रोल

‘तानाशाही बंद करो’ का नारा लगाती हुई आक्रोशित जनता पर गोलीबारी की जाती है। साथ ही एक सवाल पूछा गया है कि प्रधानमंत्री या तानाशाह?

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘Emergency’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म का टीजर वीडियो जारी करते हुए उन्होंने बताया कि ‘इमरजेंसी’ 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वीडियो में आक्रोशित लोगों को पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद 26 जून, 1975 को एक अंग्रेजी अख़बार में आपातकाल की घोषणा की खबर छपती है। फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।

बता दें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने आपातकाल की घोषणा करते हुए सारे विपक्षी नेताओं को जेल में बंद कर दिया था। वीडियो में इसके बाद जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे अनुपम खेर की आवाज गूँजती है, “भारत के इतिहास की सबसे अँधेरी घड़ी आ चुकी है। सरकार राज नहीं, अहंकार राज है ये। ये हमारी नहीं, इस देश की मौत है। इस तानाशाही को रोकना होगा।” टीवी-रेडियो का ब्रॉडकास्टिंग प्रतिबंधित होते हुए दिखाया गया है। साथ ही एक टैगलाइन आता है – “देश की आवाज आजाद करो।”

स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण आपातकाल के दौरान और उसके बाद भारत के सबसे बड़े बन कर उभरे थे, जिन्होंने विपक्षी गठबंधन को जीत दिलाई और इंदिरा गाँधी की हार हुई। पुलिस वालों को लोगों को बंदी बना कर कोड़े बरसाते हुए दिखाया गया है। ‘तानाशाही बंद करो’ का नारा लगाती हुई आक्रोशित जनता पर गोलीबारी की जाती है। साथ ही एक सवाल पूछा गया है कि प्रधानमंत्री या तानाशाह? अंत में कंगना रनौत की आवाज गूँजती है, जिन्होंने इंदिरा गाँधी का रोल अदा किया है।

इंदिरा गाँधी के किरदार में कंगना रनौत कहती हैं, “मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता। क्योंकि, इंडिया इज इंदिरा, एंड इंदिरा इज इंडिया।” कंगना रनौत ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के माध्यम से इसका निर्माण किया है। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है, साथ ही निर्देशक भी वही हैं। कंगना रनौत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नेता या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे अंधकारमय युग का साक्षी बनिए, जब हमारे एक नेता ने इस देश की आम जनता के खिलाफ ही युद्ध छेड़ दिया।”

Check Also

Vedaa: 2024 Hindi Action Thriller Film, Trailer, Review, Songs, Story

Vedaa: 2024 Hindi Action Thriller Film, Trailer, Review, Songs, Story

Vedaa : Movie Name Directed by: Nikkhil Advani Starring: Tamannaah Bhatia, John Abraham, Sharvari Wagh, …