समृद्धि - अच्छी सीख देने वाली एक कहानी

समृद्धि – अच्छी सीख देने वाली एक कहानी

अनंतमूर्ति नाम के युवक ने किसी बड़ी कम्पनी में आवेदन किया। आवेदन किसी वरिष्ठ पद के लिए था। शुरुआती परीक्षाएं और इंटरव्यू पास कर लेने के बाद उसे फाइनल इंटरव्यू के लिए कम्पनी के निदेशक के पास भेजा गया। निदेशक ने उसके शैक्षणिक रिकार्ड देखे और पूछा, “क्या तुम्हें स्कूल-कालेज में छात्रवृति मिलती थी?”

अनंतमूर्ति ने ‘नहीं’ कहा और यह भी बताया कि उसकी फीस माता-पिता भरते थे, जो कपड़ो की धुलाई का कार्य करते हैं। निदेशक ने उससे अपने हाथ दिखाने के लिए कहा। अनंतमूर्ति के हाथ बहुत मुलायम थे। निदेशक ने उससे पूछा, “तुमने कभी माता-पिता की उनके कार्यों में मदद की?”

अनंतमूर्ति ने फिर ‘नहीं’ कहा क्योंकि उसके माता-पिता यही चाहते थे कि यह केवल पढ़ाई पर ध्यान दे।

निदेशक ने उससे कहा, “आज जब तुम घर जाओ तो अपने माता के हाथ साफ करो और कल मुझसे फिर मिलो।”

अनंतमूर्ति जब अपने घर पहुंचा तो उसने माता-पिता से कहा कि वह उनके हाथ धोना चाहता है। जब वह उनके हाथ साफ करने लगा तो उसे पहली बार एहसास हुआ कि उसके माता-पिता के हाथ कठोर काम करने से रूखे और जख्मी हो गए हैं। उसकी आखों से आंसू बहने लगे। उसे महसूस हुआ कि उसे महसूस हुआ कि उसे पढ़ा-लिखा कर काबिल बनाने के लिए उसके माता-पिता इस उम्र तक कितनी कड़ी मेहनत करते रहे हैं।

अगले दिन निदेशक ने अनंतमूर्ति से उसका अनुभव पूछा। उसने कहा, “मैंने उनके हाथ धोए और धुलाई का बचा हुआ काम भी निपटाया। अब मैं जान गया हूं कि उनकी करुणा का मूल्य क्या है। यदि वे यह सब न करते तो मैं आज आपके सामने नहीं बैठा होता।”

प्रकाश राव

Check Also

BINU DANCE OF BAHAG BIHU

Bohag Bihu Festival Information: Assam Festival Rongali Bihu

Bohag Bihu Festival Information: The Rongali Bihu is the most important among all the three …