मैदानेश्वर महादेव मंदिर, बापा गांव, रादौर, हरियाणा

मैदानेश्वर महादेव मंदिर, बापा गांव, रादौर, हरियाणा

रादौर के गांव बापा स्थित प्राचीन मैदानेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर भक्त जल चढ़ा कर मन्नतें मांगते हैं। मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर पांच किलों गुड़ व चलाई के लड्डूओं का प्रसाद चढ़ाते हैं।

मंदिर में लगभग 500 साल पुराना शिवलिंग स्थापित है। जो प्राचीनकाल में खुदाई करते समय प्राप्त हुआ था। बहुत बार इस मंदिर के ऊपर छत डालने का प्रयास किया गया लेकिन हर बार मंदिर की छत गिर जाती है इसलिए इस मंदिर को मैदानेश्वर शिवलिंग के नाम से जाना जाता है। इस शिवलिंग की काफी मान्यता है। जिस कारण यहां पर शिवरात्रि के दिन क्षेत्र के अलावा अन्य प्रदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां पर मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है।

श्रद्धालुओं ने बताया कि हर वर्ष यहां पर पंचायत की ओर से मेले का आयोजन करवाया जाता है। जिसमें आने वाले दुकानदारों को मेले में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है। यहां आने वाले श्रद्धाुलओं के लिए भी यहां पर हर प्रकार की व्यवस्था की जाती है।

Check Also

Good Friday

Good Friday Traditions in Christian Community

Good Friday Traditions in Christian Community: Christians Culture & Traditions For Good Friday – Good …