ओमप्रकाश बजाज की बाल-कविताओं का संग्रह

बाल-कविताओं का संग्रह: ओमप्रकाश बजाज

सैल्फी: ओमप्रकाश बजाज

कुछ समय से बच्चों-बड़ों में,
सैल्फी लेने का नया नशा चढ़ा है।

यह शौक ऐसा वायरल हुआ है कि,
अधिकांश केसों में जानलेवा हो गया है।

धड़धड़ाती आती रेलगाड़ी के सामने,
नदी के पुल से या पहाड़ी से लटक कर,

या अन्य जान जोखिम में डालने वाले,
करतब करते सैल्फी लेते अनेक बच्चे,
हर दिन बेमतलब अपनी जान गंवाते हैं।

माँ-बाप, भाई-बहन और परिवार जानों को,
जीवनभर का असहनीय दुख दे जाते हैं।

~ ओमप्रकाश बजाज

A selfie is a self-portrait photograph, typically taken with a digital camera or camera phone held in the hand or supported by a selfie stick. Selfies are often shared on social networking services such as Facebook, Instagram and Twitter.

Check Also

बैसाखी: ढांड दी ला के चादर

ढांड दी ला के चादर: बैसाखी का लोकप्रिय गीत

ढांड दी ला के चादर: बैसाखी का लोकप्रिय गीत – देश भर में 13 अप्रैल …