दुनिया से दूर जा रहा हूँ – आनंद बक्षी

हे माई मेरी सच्चियां जोतां वाली माता तेरी सदा ही जय

ओ माँ मेरी माँ

दुनिया से दूर जा रहा हूँ मैं तेरे पास आ रहा हूँ आ
दुनिया से दूर जा रहा हूँ माँ तेरे पास आ रहा हूँ आ
जय माता जय माता हर आता हर जाता ये गाया जय माता
मैं भी ये गीत गा रहा हूँ
दुनिया से दूर …

सांचा है तेरा दरबार माता झूठा ये सारा संसार माता
मैं तोड़ आया हर एक नाता
माँ सबने मुझे ठुकरा दिया है मैं सबको मैं सबको ठुकरा रहा हूँ
दुनिया से दूर …

ऐ काश मेरा भी कोई होता मेरे लिए कोई हँसता रोता
हर फूल मुझको न काँटे चुभोता
आशा निराशा का दीप बनके मैं जलता बुझता रहा हूँ
दुनिया से दूर …

शेरों पे करती है तू सवारी ये चाँद सूरज तेरे पुजारी
राजा भी तेरे दर पे भिखारी
फैला दे अपनी ममता का आँचल मैं हाथ मैं हाथ फैला रहा हूं
दुनिया से दूर …

माँ मेरी माँ माँ मैं आ रहा हूँ पास तेरे ऐ माँ
माँ मैं आ रहा हूँ
जयकारा शेरां वाली दा
बोल सांचे दरबार की जय
माँ शेरां वालिये माँ मेहरां वालिये
माँ लाडां वालिये माँ जोतां वालिये
ऊंचे पहाड़ां वालिये
सांचा दरबार तेरा तू नहीं तो कौन मेरा
कर दे कृपा ऊंचे ऊंचे मंदिरां वालिये
सारे बोले जय माता दी
जम के बोलो जय माता दी
प्रेम से बोलो जय माता दी
जोर से बोलो जय माता दी
मैं नई सुणेया जय माता दी
फिर से बोलो जय माता दी
आवाज़ नई आई जय माता दी
मिल के बोलो जय माता दी
जय माता दी
ओ माँ मैं आ गया जय माता दी

∼ आनंद बक्षी

चित्रपट : आरजू ( १९९९)
गीतकार : आनंद बक्षी
संगीतकार : अनु मलिक
गायक : सोनू निगम
सितारे : अक्षय कुमार, सैफ अली खान, माधुरी दीक्षित

Check Also

What are Ram Navami Quotes?

What are Ram Navami Quotes?

What are Ram Navami Quotes? Ram Navami festival commemorates the birth of Lord Shree Ram. …