चलो तिरंगे को लहरा लें Patriotic poem in hindi

चलो तिरंगे को लहरा लें: देशभक्ति के विषय पर बेहतरीन कविता

चलो तिरंगे को लहरा लें: मनोहर लाल ‘रत्नम’

अब सोया जन तंत्र जगा लें,
जन-जन को विश्वास दिला लें।
निर्भय होकर हम अम्बर में,
चलो तिरंगे को लहरा लें॥

चौराहों पैर चीखें क्यों हैं, अर्थ-व्यवस्था मौन दिखती,
मजदूरों की बस्ती में तो, अब रोटी क्यूँ गौण दिखती।
रोटी के बदले में बोटी, छीन रहें हैं ये धन वाले –

गिरगिट जैसे जमाखोर हैं,
आओ इनको नाच-नचा लें।
अब सोया जन तंत्र जगा लें,
जन-जन को विश्वास दिला लें॥

राम राज्य की चढी पताका, इस हिलते से सिंघासन पर,
मोहित, देश के सब नेता हैं, अपने अपने ही आसन पर।
हरियाणा ने रोक लिया है, अब दिल्ली के ही पानी को –

आँखों में जो बचा है पानी,
उसमे डुबकी चलो लगा लें।
अब सोया जन तंत्र जगा लें,
जन-जन को विश्वास दिला लें॥

आतंकी हमले से संसद गदला कर डाला है हमने,
बाहुबली बन अपना चेहरा, उजला कर डाला है हमने।
बाजारों की सारी पूँजी, अब गिरवी है घोटालों में –

घोटाला करने वालों को,
आओ चलकर धुल चटा लें।
अब सोया जन तंत्र जगा लें,
जन-जन को विश्वास दिला लें॥

लाशों पे वोटों की रोटी, खूब सिकी है अब न सिकेगी,
दारू की बोतल पर जनता खूब बिकी है अब न बिकेगी।
अब तो बैल-बकरियों जैसे, संसद के सदस्य बिकते हैं –

देश को कोई बेच न पाये,
आओ मिलकर शोर मचा लें।
अब सोया जन तंत्र जगा लें,
जन-जन को विश्वास दिला लें॥

∼ मनोहर लाल ‘रत्नम’

Learn more about ‘The National Flag of India’

The National Flag of India is in tricolor (TIRANGA) of deep saffron (Kesari) at the top, white in the middle and dark green at the bottom in equal proportions.

The Indian flag is a horizontal tricolor in equal proportion of deep saffron on the top, white in the middle and dark green at the bottom. The ratio of the width to the length of the flag is two is to three. In the center of the white band, there is a wheel in navy blue to indicate the Dharma Chakra, the wheel of law in the Sarnath Lion Capital. This center symbol or the ‘Chakra’, is a Buddhist symbol dating back to 200th century BC.

Its diameter approximates the width of the white band and it has 24 spokes, which intends to show that there is life in movement and death in stagnation. The saffron stands for courage, sacrifice and the spirit of renunciation; the white, for purity and truth; the green for faith and fertility.

The design of the National Flag of India was adopted by India’s constituent assembly on 22nd July, 1947. It’s use and display are regulated by a code.

The flag symbolizes freedom. The late Prime Minister Pandit Nehru called it a flag not only of freedom for ourselves, but a symbol of freedom for all people.

Check Also

BINU DANCE OF BAHAG BIHU

Bohag Bihu Festival Information: Assam Festival Rongali Bihu

Bohag Bihu Festival Information: The Rongali Bihu is the most important among all the three …