Alexander Graham Bell

क्या आप जानते हैं की हम फोन करते हुए Hello ही क्यूं कहते हैं?

हम किसी को फोन करने पर हैलो ही क्यों कहते हैं ? हम चाहे फोन रिसीव करें या कॉल करें। हमारा सबसे पहला शब्द होता है Hello! आखिर हम इसी शब्द का इस्तेमाल क्यों करते हैं? अगर ये कहा जाय कि यह किसी का नाम है तो आप सोंच में पड़ जायेंगे। लेकिन हम आपको बता दें की जी हां, यह नाम था वैज्ञानिक ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का। जिसका पूरा नाम मारग्रेट हैलो था। ग्राहम बेल जिसे प्यार से हैलो कहते थे। और दोस्तों ये वही ग्राहम बेल हैं जिन्होंने टेलीफोन का आविष्कार किया था। वह जब भी अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करते तो उसे हैलो कहते थे, बस तो तब से ही यह शब्द प्रचलित हो गया।

उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी पसन्द आई होगी! अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए.

Check Also

Khatu Shyamji Fair, Sikar District, Rajasthan

Khatu Shyamji Fair, Shree Shyam Temple, Sikar District, Rajasthan

Khatu Shyamji Fair: Rajasthan is rich in its culture and tradition owing to the diverse …