कैसे रखें अपना पढ़ने का कमरा

स्डडी रूम यानी जीवन का अहम् हिस्सा जहां यूथ अपना अधिक से अधिक समय बिताते हैं। यदि यह आपको सूट न करे तो बड़ी गड़बड़ हो सकती है और आपका ध्यान पढ़ाई से हट भी सकता है। आपके बच्चों के स्टडी रूम में कहीं न कहीं से नकारात्मक ऊर्जा आ रही हो। पढ़ाई में कॉनसन्ट्रेशन बढ़ाने, याददाश्त बढ़ाने के लिए इन साधारण वास्तु टिप्स को फॉलो करें।

स्डडी रूम व्यवस्थित रखें: रोज़ाना अपने बच्चों को स्टडी रूम को साफ करने की आदत डालें।

टेबल के सामने अपने इष्ट देवता, माता-पिता या किसी महान व्यक्ति की तस्वीर लगा सकते हैं, मगर फिल्म स्टार या बेहूदी फोटो न लगाएं।

कलर: आपके बच्चों के स्डडी रूम में लेमन यलो और वॉयलेट कलर मेमरी और कॉनसन्ट्रेशन बढ़ाने में मददगार होते हैं। आपके बच्चों के स्टडी रूम की दीवारों और टेबल-कुर्सी के लिए इन रंगों का इस्तेमाल अच्छा रहेगा।

कमरे का और स्टडी टेबल का रंग राशि के अनुसार हो

  • मेष और वृश्चिक सफेद व पिंक का प्रयोग करें।
  • वृषभ और तुला सफेद-ग्रीन का इस्तेमाल करें।
  • मिथुन और कन्या ग्रीन का प्रयोग करें।
  • सिंह ब्ल्यू का प्रयोग करें।
  • कर्क रेड एवं व्हाइट का प्रयोग करें।
  • धनु- मीन पीले-सुनहरे का प्रयोग करें।
  • मकर- कुंभ ब्ल्यू के सारे शेड्स का प्रयोग करें।

इन साधारण किंतु चमत्कारिक वास्तुशास्त्र सिद्धांतों के आधार पर यदि अध्ययन कक्ष का निर्माण किया जाए तो उत्तरोतर प्रगति संभव है।

~ पंडित ‘विशाल’ दयानंद शास्त्री [vastushastri08@gmail.com]

Check Also

BINU DANCE OF BAHAG BIHU

Bohag Bihu Festival Information: Assam Festival Rongali Bihu

Bohag Bihu Festival Information: The Rongali Bihu is the most important among all the three …