ओमप्रकाश बजाज की बाल-कविताओं का संग्रह

बाल-कविताओं का संग्रह: ओमप्रकाश बजाज

मोती जैसे दांत: ओमप्रकाश बजाज

मोती जैसे दांत सबको भाते हैं,
चेहरे को सुंदर आकर्षक बनाते हैं।

चमकते-दमकते दांत हंसी और,
मुस्कान में भी चार चांद लगाते हैं।

मजबूत दांत अच्छा स्वास्थ्य दर्शाते हैं,
स्वस्थ दांत बड़ी उम्र तक साथ निभाते हैं।

दांतो और मसूढ़ों की अभी से,
करो भली भांति देखभाल।

मुख की साफ-सफाई का,
हमेशा रखो पूरा-पूरा ख्याल।

तकलीफ हो तो दंत चिकित्स्क के पास जाओ,
उसकी सलाह मानो आवश्यक इलाज कराओ।

ओमप्रकाश बजाज

आपको ओमप्रकाश बजाज जी की यह कविता “मोती जैसे दांत” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

बैसाखी: ढांड दी ला के चादर

ढांड दी ला के चादर: बैसाखी का लोकप्रिय गीत

ढांड दी ला के चादर: बैसाखी का लोकप्रिय गीत – देश भर में 13 अप्रैल …