हम कबीर के वंशज चुप कैसे रहते: कुमार विश्वास

हम कबीर के वंशज चुप कैसे रहते: कुमार विश्वास

हम कबीर के वंशज चुप कैसे रहते: Kumar Vishwas has emerged as a very popular Hindi poet who is also in politics. He often conveys his frustrations through his poems. His tussle with Aam Aadmi Party, especially with the chief Arvind Kejriwal is often talked about and recently culminated in refusal to him of Rajya Sabha nomination from AAP. He attributes it to his inability to blindly follow the party line. Here is a popular poem through which he expressed his view point.

हम कबीर के वंशज चुप कैसे रहते: कुमार विश्वास

वे बोले दरबार सजाओ
वे बोले जयकार लगाओ
वे बोले हम जितना बोले
तुम केवल उतना दोहराव

वाणी पर इतना कैसे अंकुश सहते
हम दिनकर के वंशज चुप कैसे रहते
हम कबीर के वंशज चुप कैसे रहते

वे बोले जो मार्ग चुना था
ठीक नहीं है बदल रहे हैं
मुक्तिवाहि संकल्प गुना था
ठीक नहीं है बदल रहे हैं
हमसे जो जयघोष सुना था
ठीक नहीं है बदल रहे हैं
हम सबने जो ख्वाब बुना था
ठीक नहीं है बदल रहे हैं
इतने बदलावों में मौलिक क्या कहते
हम कबीर के वंशज चुप कैसे रहते

हमने कहा अभी मत बदलो
दुनिया की आशाएँ हम हैं
वे बोले अब तो सत्ता की
वरदायी भाषाएँ हम हैं
हमने कहा व्यर्थ मत बोलो
गूंगो की भाषाएँ हम हैं
वे बोले बस शोर मचाओ
इसी शोर से आये हम हैं

इनती मतभेदों में मन की क्या कहते
हम दिनकर के वंशज चुप कैसे रहते
हम कबीर के वंशज चुप कैसे रहते

हमने कहा शत्रु से जूझो
थोड़े और वार तो सहलो
वे बोले ये राजनीती है
तुम भी इसे प्यार से सहलो

हमने कहा उठाओ मस्तक
खुलकर बोलो खुलकर कहलो
बोले इस पर राजमुकुट है
जो भी चाहे जैसे सहलो

इस गीली ज्वाला में हम कब तक बहते
हम दिनकर के वंसज चुप कैसे रहते
हम कबीर के वंशज चुप कैसे रहते
हम दिनकर के वंशज चुप कैसे रहते

The people who make history are the ones who not only give their life to their career but also give their career a new life. When the career is that of a poet, every step is a risk. Kumar Vishwas is one such poet who has gifted himself an era of such a popularity which other poets can’t even dream of. It has been possible only because he possesses the courage, wit and perseverance required to tame one’s destiny. The beginning of his poetic career was nothing short of a blind aim. It takes great deal of pluckiness to drop the course of engineering and pursue the passion of literature against the will of one’s family. He did all this to dedicate himself entirely to literature and rest is history. It has been more than a decade of his professional life as a poet and his charm is only increasing with each passing second.

~”हम कबीर के वंशज चुप कैसे रहते” by कुमार विश्वास

Check Also

महाशिवरात्रि भजन

महाशिवरात्रि भजन: अरुणाचल शिवा साईं शंकरा

महाशिवरात्रि भजन अरुणाचल शिवा साईं शंकरा नाचो हे नटराज भस्म भूषण नागाभरणा नाचो हे शिवा …