भारत माँ के लाल – तरुश्री माहेश्वरी

हम हैं भारत माँ के लाल
यूँ तो हम कहलाते बाल,
भारत की शान बढ़ाएंगे
इस पर शीश झुकाएँगे।

जो हम से टकराएगा
मुफ्त में मारा जाएगा,
कह दो इस जहाँ से
पंगा न ले हिंदुस्तान से।

कहने को हमें जोश नहीं
ये मत समझो होश नहीं,
यह देश जो हमें बुलाएगा
हर बच्चा शीश कटाएगा।

∼ तरुश्री माहेश्वरी

Check Also

World Forestry Day - 21st March

World Forestry Day Info: History, Theme, Cards, Banners & Photos

World Forestry Day or International Day of Forests is celebrated worldwide every year on 21st …

One comment

  1. Tarushi Maheshwari

    It is my poem. My mother wrote this. 🙂