न शोर मचाओ।
थोड़ा बहुत सहने की,
आदत भी बनाओ।
चोट – चपेट तो सब को,
लगती रहती है।
कठिनाइया परेशानियां तो,
आती-जाती रहती है।
धीरज रखना ही पड़ता है,
सहना – सुनना भी पड़ता है।
सहनशीलता जीवन में,
बहुत काम आती है।
निराश होने से हमें,
सदा बचाती है।
किसे लगेगा वैक्सीन, कहाँ कराएँ रजिस्ट्रेशन, कितने रुपए होंगे खर्च… 9 सवाल और उसके जवाब …